अपराध

पुलिस से मिली मायूसी तो फरियाद लेकर एसपी के पास पहुंचे किन्नर, जानें क्या है मामला


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मुंडेरा खुर्द गांव में तीन दिन पहले बधाई व नेग मांगने को लेकर किन्नर व एक फर्जी आदमी में मारपीट हो गयी। किन्नर शनिवार को फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि उनके साथ मारपीट हुई लेकिन सिंदुरिया थाना की पुलिस तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है। मुस्कान नाम की किन्नर ने बताया कि तीन दिन पहले सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मुंडेरा खुर्द गांव में बधाई गाकर नेग मांगने पहुंचे थे। किन्नरों का आरोप है कि एक फर्जी आदमी भी नेग मांगने पहुंचा था। जबकि वह गांव हम लोगों के इलाके में है। विरोध करने पर उसने ग्रामीणों को चढ़ा दिया। जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। इस मामले में सिंदुरिया थानेदार नसीर हुसैन ने बताया कि प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश