अपराध

आम बीनने पर तालबानी सजा, नाबालिग बच्चों को पेड़ से बांध पिटाई,मुंह में ठुसा आम वीडियो वायरल, केस दर्ज


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरिहा गुरु गोविन्द राय में महज आम बीनने के आरोप में तीन बच्चों को तालीबानी सजा दी गई है। बाग के रखवालों ने तीनों बच्चों को पकड़ उन्हें पेड़ से बांध दिया। उनके मुंह में आम ठूंस दिया। आरोप है कि उन्हें मारापीटा भी गया। बागीचे में दोबारा नहीं आने की धमकी दी गई। अन्यथा इससे भी अधिक यातना भुगतने की चेतावनी दी गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तीनों बच्चों की मां चौक थाना पहुंच तीन आरोपितों के खिलाफ तहरीर दीं, लेकिन चौक पुलिस प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर मामले का अल्पीकरण करते हुए केवल एक आरोपित के खिलाफ केस दर्ज की है। चौक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति पर मारपीट, गाली-गलौज व धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश