
Maharajganj News : पकड़ी रेंजर पर हमला, ट्रैक्टर-ट्राली छीन ले गए आरोपित, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित 5 पर केस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के सोहगीबरवा वन्यजीव अभ्यारण्य के ईको सेंसटिव जोन में अवैध मिट्टी खनन रोकने पहुंचे पकड़ी रेंजर सुशांत मणि त्रिपाठी पर आरोपितों ने हमला कर दिया। रेंजर की टीम जब जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर लौट रही थी, तभी रास्ते में घेरकर आरोपितों ने वनकर्मियों के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रैक्टर-ट्राली को जबरन छुड़ा ले गए।
घटना सलामतगढ़ ग्राम पंचायत के जगपुर बीट की है, जहां अवैध रूप से मिट्टी लोड कर ट्रैक्टर-ट्राली से भेजी जा रही थी। सूचना मिलते ही रेंजर ने टीम के साथ छापेमारी की और ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान बरगदवा राजा गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसवारे यादव समेत पांच लोगों ने हमला बोल दिया। रेंजर त्रिपाठी की तहरीर पर चौक थाने में आरोपित रामसवारे यादव, सोनू यादव, देवेंद्र यादव, राजकुमार मौर्य समेत पांच लोगों के खिलाफ पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना वन विभाग की कार्यवाही में आए दिन आने वाली बाधाओं को उजागर करती है, जहां खनन माफिया कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ होकर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, मुकदमा दर्ज