अपराध

Maharajganj News : मरीज को लेकर भिड़े दो निजी अस्पताल संचालक, लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला, अफरा-तफरी का माहौल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिला अस्पताल परिसर गुरुवार रात जंग का मैदान बन गया जब एक मरीज को लेकर दो निजी अस्पताल संचालक आमने-सामने आ गए। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। लोहे की रॉड, पत्थर और पंच चलने लगे। इस हमले में नोवा अस्पताल के संचालक सुजीत गौड़ बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जड़ हड्डी रोग से पीड़ित राम अवतार नाम का मरीज था, जिसे दोनों पक्ष अपने-अपने अस्पताल में ले जाना चाहते थे। मरीज ई-रिक्शा से एक अस्पताल की ओर चला गया, जिससे दूसरा पक्ष भड़क उठा और विवाद छिड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अस्पताल परिसर में अचानक चीख-पुकार मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के पांच लोगों ने मिलकर सुजीत गौड़ पर लोहे की रॉड, पत्थरों और घूंसे बरसाए। घायल गौड़ को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल सुजीत गौड़ ने बताया कि वह सिर्फ मरीज का हाल जानने पहुंचे थे, लेकिन बिना किसी उकसावे के उन पर हमला कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने एक कार और एक बाइक जब्त की है। सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि घायल की तहरीर मिली है। जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश