अपराध

Maharajgnj News : शौचालय निर्माण में बड़ा घोटाला: डीपीआरओ की रिपोर्ट पर ग्राम प्रधान और दो सचिवों पर FIR, सचिव निलंबित

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- ग्राम पंचायत मदरहा ककटही में उजागर हुआ 26 लाख का घोटाला, 219 में से 218 शौचालय नहीं बने ।

शौचालय निर्माण जैसी बुनियादी योजना में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ की जांच में खुलासा हुआ कि ग्राम पंचायत मदरहा ककटही में 219 में से 218 शौचालय केवल कागजों में बनाए गए और 26 लाख रुपए की धनराशि का दुरुपयोग किया गया। ग्राम पंचायत मदरहा ककटही में वर्ष 2015-20 के बीच निर्मित बताए गए शौचालयों की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर की गई जांच में यह सामने आया कि 219 में से 218 शौचालय जमीनी स्तर पर बने ही नहीं थे। इसके बावजूद संबंधित ग्राम प्रधान और सचिवों ने 26,16,000 रुपए की सरकारी धनराशि निकाल ली। जांच के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को नामित किया गया था, जिनकी रिपोर्ट पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) श्रेया मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए ग्राम प्रधान नजरे आलम, तत्कालीन सचिव मिलिंद चौधरी व संतोष कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश सहायक विकास अधिकारी (पं) लक्ष्मीपुर को दिया है। साथ ही दोनों सचिवों को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ ने स्पष्ट किया कि आगे भी अन्य ग्राम पंचायतों की जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश