
Maharajgnj News : प्राथमिक विद्यालय हरदी प्रथम में वार्षिक उत्सव व स्मार्ट क्लास का बीएसए ने किया उद्घाटन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: बुधवार को प्राथमिक विद्यालय हरदी प्रथम, मिठौरा में वार्षिक उत्सव एवं स्मार्ट क्लास के उद्घाटन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा बनाए गए बैज कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को पहनाए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार कनौजिया ने मुख्य अतिथि एवं खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि रिद्धि पांडे ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया, जिससे विद्यालय में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
स्कूल में बना सेल्फी प्वाइंट, बीएसए ने ली शिक्षकों के साथ फोटो
वार्षिक उत्सव के दौरान विद्यालय में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जहां बीएसए ने शिक्षकों के साथ सेल्फी ली। इस अवसर पर बीएसए ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अभय दुबे, प्राथमिक शिक्षा संघ के संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक, ग्राम प्रधान नरेंद्र दास, अमरेंद्र सिंह, विनोद कुमार गौतम, विवेक कुशवाहा, विवेक सिंह यादव, अनिल चौरसिया, संतोष मिश्रा, दुर्गेश कुमार भारती, नम्रता गुप्ता, सुशील कुमार, कल्पना निगम, प्रिया राय, सर्वेश शर्मा, कल्याण सिंह, राकेश गुप्ता सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : video स्कूल में दावत के दौरान गुरूजी ने मांगा चुम्मा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल