
किसान खरीफ की फसल का 10 अगस्त तक करा सकते हैं बीमा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- फसल बीमा से कृषक बेमौसम बारिश, सूखा व अन्य प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के जोखिम से बच सकते हैं।जिसके लिए वर्तमान खरीफ की फसल हेतु बीमा की तिथि 10अगस्त तक निर्धारित की गयी है। जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कि भारत सरकार द्वारा खरीफ, 2023 मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कराने की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 10 अगस्त 23 कर दिया गया है। किसान गैर ऋणी कृषक स्वैच्छिक आधार पर अपने निकटतम बैंक शाखा, बीमा कम्पनी के मध्यस्थ कामन सर्विस सेंटर ,जन सेवा केन्द्र अथवा स्वयं ही फसल बीमा योजना के पोर्टल पर आनलाइन बीमा करा सकते हैं। तहसील स्तर पर एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ने निम्नलिखित मध्यस्थो को तैनात किया है। जिसमें जनपद स्तर पर अमित कुमार मो08090980967,सदर तहसील हेतु शैलेश यादव 7460054425, फरेन्दा अतुल गोस्वामी 9792957807, निचलौल अविनाश दीक्षित 9793577548, तथा नौतनवा आदित्य यादव मो09793494941 है। फसल बीमा योजना की जानकारी,व कृषि से जुड़े सभी समस्याओं का निराकरण/निदान जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें अपर जिला कृषि अधिकारी मो 0 8381932756 पर सम्पर्क कर अपने समस्याओं की जानकारी व निदान करा सकते है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल