
Maharajganj News : डीएम की पहल से मुस्कराईं पीड़ित महिलाएं ,सड़क दुर्घटना में उजड़ गई थी मांग,जाने क्या है पूरा मामला !
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- परतावल क्षेत्र की तीन पीड़ित महिलाओं के लिए यह बुधवार उम्मीद से कहीं ज्यादा लेकर आया। जिलाधिकारी अनुनय झा की जनसुनवाई कार्यक्रम में जब उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई, तो उन्हें महज सहानुभूति नहीं मिली—बल्कि उसी क्षण राहत की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। धनवंती देवी, कुमारी देवी और करुणाकांत की पत्नी—तीनों महिलाएं अक्टूबर 2024 में सड़क दुर्घटना में अपने पति को खोने या घायल हो जाने के बाद दर-दर भटक रही थीं। एफआईआर की प्रति तक उन्हें नहीं मिली थी। जब उन्होंने जिलाधिकारी को अपनी तकलीफ बताई, तो जवाब में आदेश मिला—"इनकी आवाज़ अब फाइलों में नहीं दबेगी।" जिलाधिकारी ने न सिर्फ एफआईआर की कॉपी दिलाने का निर्देश दिया, बल्कि मौके पर ही समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर तुरंत सभी योजनाओं के लिए आवेदन भरवाए। किसान दुर्घटना बीमा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत सहायता सुनिश्चित की गई। कार्यालय में मौजूद अन्य फरियादी भी इस त्वरित कार्रवाई को देखकर चकित रह गए। एक महिला की आंखें भर आईं—उनका कहना था कि“हमें लगा नहीं था कि हमारी बात कोई सुनेगा... लेकिन आज भरोसा हो गया।” जिलाधिकारी अनुनय झा ने यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक फरियादी को नियमों के तहत योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया त्वरित हो और हर मामले पर फॉलोअप हो। यह महज जनसुनवाई नहीं थी—यह विश्वास और सहारा देने वाली प्रशासनिक संवेदनशीलता की मिसाल थी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल