Maharajganj

Road accident : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आरोपी वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

धर्मपुर चौराहे पर हुआ हादसा, कुशीनगर निवासी युवक की मौके पर ही गई जान

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार तड़के करीब 6 बजे की है। धर्मपुर चौराहे के पास तुलसीपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार को परतावल की दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर भिटौली थाना पुलिस पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पुजारी शर्मा (पुत्र स्व. रघुवंश शर्मा) निवासी हरपुर मझार, थाना नेबुआ नौरंगिया, जिला कुशीनगर के रूप में हुई है। वह बाइक (UP 56 X 6806) से किसी कार्यवश तुलसीपुर की ओर से धर्मपुर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की पहचान व चालक की तलाश में जुट गई है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल