Maharajganj

Maharajgnj news : नई दिल्ली में सम्मानित हुए प्रणव गोपाल श्रीवास्तव, यूनिवर्सिटी ऑफ कुनियो, इटली ने दी मानद डॉक्टरेट की उपाधि

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- उद्यमिता और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए एडवोकेट प्रणव गोपाल श्रीवास्तव को यूनिवर्सिटी ऑफ कुनियो, इटली द्वारा बिजनेस मैनेजमेंट एवं परोपकार के क्षेत्र में मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर में आयोजित इस भव्य समारोह में विभिन्न देशों के उच्चायोग, सरकारी प्रतिनिधि और शिक्षाविद मौजूद रहे। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री (उ.प्र.) प्रो. डॉ. दिनेश शर्मा ने श्रीवास्तव के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमैका के उच्चायुक्त जैसन हॉल एवं श्रीलंका उच्चायोग के मंत्री परामर्शदाता गेगशन डिसानायके ने की। समारोह में पूर्व आयुक्त राजीव शर्मा (आईएएस), गृह मंत्रालय के उप सचिव सी.बी. तिवारी, इंदौर एडीसीपी प्रमोद सोनकर, कैडिला फार्मा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. पी.के. राजपूत, ऑस्ट्रेलिया से डॉ. विक गैफनी सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। उपाधि प्राप्त करते हुए श्रीवास्तव ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरी नहीं, बल्कि उन सभी का है जिन्होंने मेरी यात्रा में विश्वास और सहयोग दिया। यह मुझे समाज और व्यवसाय में और समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देगा।” यह उपलब्धि भारतीय प्रतिभा की वैश्विक पहचान और युवा नेतृत्व के रूप में श्रीवास्तव की दूरदर्शिता व सामाजिक प्रतिबद्धता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण है। 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल