
Maharajgnj news : शिक्षक को हटाए जाने पर छात्रों का बवाल, प्रिंसिपल की कार और बस में तोड़फोड़
सिसवा नगर के चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हंगामा, पुलिस ने संभाला हालात
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिसवा नगरपालिका स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब विद्यालय प्रबंधन द्वारा भौतिक विज्ञान के शिक्षक नंदन सिंह को हटाने की सूचना प्रार्थना सभा में दी गई। यह सुनते ही छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने स्कूल परिसर में जमकर बवाल काटा। छात्रों ने पहले स्कूल बस में तोड़फोड़ की, उसके बाद प्रिंसिपल कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ की और फिर प्रिंसिपल शिवाजी सिंह की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल पर प्रिंसिपल के खिलाफ "तानाशाही नहीं चलेगी" और "प्रिंसिपल मुर्दाबाद" के नारे गूंजते रहे। सूचना मिलते ही कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रों को शांत कराने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका गुस्सा घंटों तक जारी रहा। छात्रों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने सबसे बेहतर विज्ञान शिक्षक को हटाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है। प्रिंसिपल शिवाजी सिंह ने बताया कि शिक्षक को हटाने का निर्णय विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा लिया गया है। कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि "छोटे-छोटे बच्चे थे, जिन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।"
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल