
Maharajgnj news : शिक्षा बचाओ अभियान ने तेज़ किया आंदोलन, 15 अगस्त को बंद स्कूलों में होगा झंडारोहण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- “सरकार द्वारा स्कूलों की बंदी शिक्षा के अधिकार पर सीधा हमला है — हम तब तक संघर्ष करेंगे जब तक हर बंद स्कूल दोबारा नहीं खुल जाता,” यह बात शिक्षा बचाओ अभियान के संयोजक गोविन्द मिश्रा ने गुरुवार को महराजगंज में आयोजित बैठक में कही। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशभर में 5000 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों की बंदी और मर्जर के खिलाफ आंदोलन को तेज करने की रणनीति तय की गई। अभियान से जुड़े साथियों ने निर्णय लिया कि सरकार के भ्रामक दावों का पर्दाफाश जनजागरूकता कार्यक्रम, संवाद सभाओं और मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। अभियान ने घोषणा की कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को उन सभी बंद प्राथमिक विद्यालयों में झंडारोहण किया जाएगा, जहाँ बच्चे स्कूल बंद होने से प्रभावित हुए हैं। इन कार्यक्रमों में बच्चों और अभिभावकों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि शिक्षा का अधिकार किसी से छीना नहीं जा सकता। अभियान ने कहा कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार सभी बंद विद्यालयों को पुनः संचालित करने की ठोस कार्रवाई नहीं करती। बैठक में गोविन्द मिश्रा, प्रियेश पांडेय, रजत शुक्ला, गौरव कुमार, विनीत सिंह, सूरज यादव, अरुण कन्नौजिया, अब्दुल गनी, राकेश सिंह, अंकित, संतोष, सर्वेश और सत्येंद्र गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल