Maharajganj

Maharajgnj news : सात दिन में विद्युत पोलों से डिश केबल हटाएं, वरना होगी सीधी कार्रवाई

 

मनोरंजन कर विभाग का बड़ा आदेश – समयसीमा चूकी तो काट दी जाएंगी सभी केबल लाइनें, ऑपरेटर खुद होंगे जिम्मेदार

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-;जिले के सभी तहसीलों (सदर, नौतनवां, फरेंदा और निचलौल) में केबल ऑपरेटरों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कड़ा आदेश जारी किया है। मनोरंजन कर विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बिजली के खंभों (पोलों) पर लगी डिश केबल को अगले सात दिन में हर हाल में हटाना अनिवार्य है। सार्वजनिक सूचना में साफ चेतावनी दी गई है कि समयसीमा खत्म होने के बाद प्रशासन सीधे कार्रवाई करेगा और पोलों से डिश केबल लाइनें काट दी जाएंगी। इसके बाद होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति, सेवा बाधित होने या आर्थिक नुकसान की पूरी जिम्मेदारी संबंधित ऑपरेटरों पर ही होगी। सहायक आयुक्त राज्य कर व प्रभारी अधिकारी प्रियांका श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली पोलों पर अवैध तरीके से केबल लगाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह विद्युत आपूर्ति में बड़ी बाधा और हादसों का खतरा भी बढ़ाता है। ऐसे में किसी भी बहानेबाजी या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार केवल नोटिस देकर नहीं छोड़ा जाएगा – जो ऑपरेटर सात दिन में स्वेच्छा से केबल नहीं हटाएंगे, उनकी लाइनें प्रशासन खुद काट देगा और बाद में किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होगी। आदेश जारी होते ही जिले भर में केबल ऑपरेटरों में हड़कंप मच गया है। कुछ ऑपरेटरों ने काम शुरू कर दिया है, जबकि बाकी को भी मजबूरन केबल हटानी होगी। प्रशासन ने कहा है कि यह कार्रवाई जनहित और सुरक्षित बिजली व्यवस्था के लिए सख्ती से लागू की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल