Maharajganj

Maharajgnj News : दलालों ने जिला अस्पताल को बनाया शिकार – मरीजों की खुलेआम खरीद-फरोख्त

 

निजी अस्पतालों का नेटवर्क बेनकाब, आधा दर्जन हॉस्पिटल जांच के घेरे में

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिला अस्पताल और महिला अस्पताल परिसर में मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पतालों में भर्ती कराने का गोरखधंधा बेखौफ जारी है। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) को पत्र भेजकर ‘गोल्ड’ और ‘जनता’ अस्पताल सहित आधा दर्जन निजी अस्पतालों की जांच के आदेश दिए हैं। अगर देखा जाय जिले कई ऐसे अस्पताल हैं जो बिना पैमाने का ही चल रहा है। महिला अस्पताल के पास नीम के पेड़ के नीचे दलाल खुलेआम मरीजों का सौदा करते देखे जाते हैं। कई बार छापेमारी और मुकदमे दर्ज होने के बावजूद ये दलाल प्रशासन को चुनौती देते हुए सक्रिय बने हुए हैं। हाल की छापेमारी में भी न तो गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ और न ही बड़ी कार्रवाई—सिर्फ धारा 151 में चालान कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।सूत्रों के मुताबिक, यह नेटवर्क केवल दलालों तक सीमित नहीं है; कुछ दवा दुकानों के लोग भी गरीब और अनजान मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने में शामिल हैं। सवाल यह है कि आखिर किसके संरक्षण में यह अवैध दलाली वर्षों से फल-फूल रही है। पहले भी निजी अस्पतालों के दलालों के बीच गैंगवार और मारपीट के कई मामले सामने आ चुके हैं, यहां तक कि SC/ST एक्ट में मुकदमे दर्ज हुए, लेकिन जिला अस्पताल से यह कारोबार खत्म नहीं हो सका। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस बार किसी को बख्शा नहीं जाएगा। नामित अस्पतालों के साथ-साथ अन्य प्राइवेट अस्पतालों और उनके दलालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी, ताकि जिला अस्पताल में चल रही मरीजों की खरीद-फरोख्त पूरी तरह समाप्त हो सके।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल