
Maharajgnj News : इटाहिया सावन मेले में झूले से युवक की मौत, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
बार-बार हादसों के बावजूद लापरवाही जारी, प्रशासन के रवैये से नाराज लोग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के इटाहिया गांव में लगे सावन मेले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नेपाल निवासी युवक विवेक पोखरेल (पुत्र कमलाकांत पोखरेल) झूले से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासनिक तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवेक झूले में बैठने ही जा रहा था कि अचानक झूला चालू हो गया। संतुलन खोने पर वह सीधे नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही विवेक की मौत हो गई। इस हादसे से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कमी और झूलों की नियमित जांच न होने पर नाराजगी जताई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी मेले में ‘मौत के कुएं’ में स्टंट करते समय एक बाइक सवार हादसे का शिकार हुआ था। बार-बार हो रहे इन हादसों के बावजूद प्रशासन न तो झूलों पर रोक लगा पाया है और न ही जोखिमभरे स्टंट पर कोई ठोस कार्रवाई की गई है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा मानकों का पालन कराया जाता तो यह घटना टल सकती थी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस हादसे के बाद क्या कदम उठाता है। क्या झूला संचालकों और मेले के आयोजकों पर कार्रवाई होगी, या फिर लापरवाही का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा?
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल