
Maharajgnj News : डीएम के औचक निरीक्षण से बीएसए कार्यालय में मचा हड़कंप, पटल सजाने में जुटे कर्मचारी
पेंशन प्रकरण, एमडीएम, मानदेय भुगतान सहित दस्तावेज़ों की स्थिति पर जिलाधिकारी ने जताई चिंता, दिए सख्त निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के अचानक बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय पहुंचते ही कर्मचारियों में खलबली मच गई। बिना पूर्व सूचना के पहुंचे जिलाधिकारी ने जब एक-एक पटल का निरीक्षण शुरू किया तो कर्मचारी अपने अभिलेखों को व्यवस्थित करने में जुट गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम वित्त लेखा और सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े पटलों को देखा और सेवानिवृत्त कार्मिकों के लंबित पेंशन प्रकरणों पर नाराजगी जताते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा मित्रों और अनुसेवकों के मानदेय में देरी पर चिंता जाहिर करते हुए सहायक वित्त लेखाधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि मासिक मानदेय में विलंब न हो। मिड-डे मील (MDM) को लेकर भी जिलाधिकारी ने डीसी एमडीएम से जानकारी ली और बच्चों को नियमित फल वितरण सुनिश्चित कराने के साथ-साथ रसोइयों को समय से भुगतान करने का आदेश दिया। उन्होंने कार्यालय में दस्तावेजों के रखरखाव, स्वच्छता और निष्प्रयोज्य अभिलेखों के नियमानुसार निस्तारण की बात कही। सभी पटल सहायकों के नाम और कक्ष के बाहर नाम पट्टिका लगाए जाने के निर्देश भी बीएसए को दिए। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में दो संदिग्ध शिक्षक, कार्यमुक्त होने के लिए झोंकी ताकत